
बीकानेर पुलिस कि बडी कामयाबीः पिकअप लूट कर भागे लूटेरों को पुलिस ने दबोचा






बीकानेर। मोमासर में लूट कर भागने वाले लूटेरों के एनकाउंटर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली श्रीडूंगरगढ़ पुलिस को रविवार को लूटेरों के खिलाफ एक और बड़ी कामयाबी मिली है। रविवार को बीकानेर के खारा गांव के पास पिकअप लूट कर लूटेरों के भागते हुए श्रीडूंगरगढ़ की और आने की सूचना पर श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी अशोक विश्नोई एवं एसआई बलवीरसिंह ढ़ाका द्वारा नेशनल हाईवे पर नाकाबंदी की गई। शाम करीब 4.40 बजे बीकानेर की और से आई एक तेज गति की पिकअप ने पुलिस की नाकाबंदी तोड़ने का प्रयास किया एवं पुलिस से बचने के लिए तेज गति में शहर के अंदर पिकअप दौड़ा दी। इससे एक बार तो सनसनी फैल गई लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाही कर पिकअप एवं उसमें सवार दो जनों को दबोच लिया। प्रत्यक्षदर्शी एडवोकेट पुखराज तेजी ने बताया कि पिकअप चालक ने तेज गति के साथ गाड़ी को आबादी क्षेत्र में भगाया।
डाली आंखों में मिर्च, बांध कर फेंका, यूं दिया वारदात को अंजाम, श्रीडूंगरगढ़ पहुंची जामसर पुलिस।
रविवार को जिले के खाजुवाला के टैक्सी स्टैण्ड़ से तीन जनों ने बीकानेर से सामान लाने बात कहते हुए एक पिकअप गाड़ी किराए पर की। गाड़ी बीकानेर पहुंचने से पहले ही आरोपियों ने जामसर थाना क्षेत्र के गांव खारा के पास पिकअप चालक की आंखों में मिर्ची डाल दी एवं उसे बांध कर हाईवे के किनारे ही फेंक दिया। आरोपियों ने वहां से पिकअप लूट ली एवं फरार होने का प्रयास किया। हाईवे होने के कारण ड्राईवर को अन्य लोगों ने संभाला एवं पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद जिला कंट्रोल रूम द्वारा पूरे जिले में नाकाबंदी करवाई गई थी। इसी नाकाबंदी के दौरान लूटेरों को श्रीडूंगरगढ़ में धर दबोचा गया। हालांकी श्रीडूंगरगढ़ पुलिस के हत्थे दो जने ही चढ़े है एवं एक अन्य फरार बताया जा रहा है। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस की सूचना पर जामसर पुलिस भी श्रीडूंगरगढ़ पहुंच चुकी है।


