बीकानेर पुलिस का बड़ा कदम, साइबर थाना शुरु किया

बीकानेर पुलिस का बड़ा कदम, साइबर थाना शुरु किया

बीकानेर। जिले में सादबर थाना खोल दिया गया है थाना अभय कमांड एंड कट,ोल रुम की सीआइयू यूनिट में शुरु किया गया है। थाने का प्रभारी डीवाइउसपी दीपचंद सारण को बनाया गया है। इस संदर्भ में कार्यवाहक पुलिस निरीक्षक अमित कुमार बुडानिया ने आदेश जारी कर दिए है। सादबर थाने का नया भवन नहीं बनने तक वैकल्पिक रुप से सीआइयू यूनिट के भवन में चलेगा। फर्नीचर व अन्य सामग्री की व्यवस्था पुलिस लाइन से की गई है थाने की शुरुआत से पहले ही पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जा रही है पहले चरण में पुलिस निरीक्षक सुरेन्द्र प्रजापत व साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक देवेन्द्र सोनी जयपुर में ट्रेनिंग ले रहे है। इन अधिकारियों को जयपुर, दिल्ली सहित कई जगहों पर विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी। प्रशिक्षण का दूसरा चरण 23 जनवरी से शुुरु होगा इसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजूम कायल, उपनिरीक्षक विशु वर्मा एवं कांस्टेबल राजेश ट्रेनिंग लेने जाएंगें।
साइबर थाने में उप पुलिस अधीक्षक, पुलिस निरीक्षक एक एक, उपनिरीक्षक तीन, हैडकांस्टेबल दो, कांस्टेबल पांच वाहन, चालक, प्रोग्रामर डाटा एनालिस्ट, सूचना सहायक का एक एक पद स्वीकृत किया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |