बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ का बड़ा बयान, कहा- डोटासरा RPSC में हस्तक्षेप करते थे, अपने परिवार के लोगों का चयन करवाया, पढ़ें खबर

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ का बड़ा बयान, कहा- डोटासरा RPSC में हस्तक्षेप करते थे, अपने परिवार के लोगों का चयन करवाया, पढ़ें खबर

खुलासा न्यूज नेटवर्क। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने बुधवार को पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा पर कई आरोप लगाए। उन्होंने कहा- डोटासरा राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) में हस्तक्षेप करते थे। उन्होंने RPSC में हस्तक्षेप करके अपने परिवार के लोगों का चयन करवा दिया। आज वे कटघरे में जाने की स्थिति में हैं। जिनका चयन हुआ है, वो भी मुश्किल में आ गए हैं। प्रदेश बीजेपी कार्यालय में मीडिया से बातचीत में राठौड़ ने कहा- हम आरपीएससी में हस्तक्षेप नहीं करते हैं। डोटासरा अपने समय की स्थिति हम पर नहीं लादें। आरएएस अभ्यर्थियों को लेकर उन्होंने कहा कि बच्चे हमारे पास आए थे। हमने उनकी बात सक्षम स्तर तक पहुंचाने का काम किया। आरपीएससी ऑटोनॉमस बॉडी है। इसमें भाजपा का कोई राजनीतिक हस्तक्षेप नहीं है। सुझाव देना अलग बात है और हस्तक्षेप करना अलग। कांग्रेस उन अभ्यर्थियों को भी भड़काने का काम कर रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |