
पुलिस महकमें में बड़ा फेरबदल, 119 एसएचओ बदले





जयपुर। प्रदेश में पुलिस के डीजीपी मुखिया बदलने के बाद पहली बार बड़ा बदलाव किया गया है। कुछ दिनों तक प्रदेश भर में राजस्थान पुलिस की कार्यप्रणाली और प्रक्रिया को गंभीरता से देखने के बाद डिकॉय ऑपरेशन किए गए और इन डिकॉय ऑपरेशन में पुलिसकर्मियों का माफिया से गठजोड़ सामने आया। इस गठजोड के सामने आने के बाद अब प्रदेश भर में बड़े स्तर पर बदलाव की तैयारियां शुरू कर दी गई है और इसकी शुरुआत जयपुर कमिश्नरेट से की गई है। कमिश्नरेट में पहली बार थानों समेत सभी विंग के एसएचओ बदल दिए गए हैं। कुछ को लाइन भी भेजा गया है और कुछ को पुलिस लाइन से वापस फील्ड़ दिया गया है। देर रात जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने 119 एसएचओ को इधर से उधर किया गया है। गौरतलब है कि इसी सप्ताह जयपुर में बजरी माफिया से गठजोड़ के चलते 16 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है।


