Gold Silver

देर रात बड़ा सडक़ हादसा, गाय को बचाने के चक्कर कार पलटी, चार जनों की मौत

बीकानेर। जिले के नापासर थाना इलाके के रायसर के पास रविवार रात्रि को एक कार पलटने से उसमें सवार चार जनों की दर्दनाक मौत हो गई। नापासर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर रायसर के पास एक कार तेज गति से सडक़ पर जा रही थी अचानक कार के आगे गाय आ गई। ड्राईवर ने गाय को बचाने के कोशिश की तभी कार अनियंत्रित होकर सडक़ पर पलटा खा गई। कार इतनी खतरनाक पलटी की कार में सवार किशन सिंह, रतन जांगिड, रामरतन व शिवराज चार जनों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतकों में दो जने तिलक नगर निवासी है वहीं दो अन्य भी तिलक नगर  के रहने वाला एक मृतक की देर रात तक शिनाख्त नहीं हो सकी।

Join Whatsapp 26