
बीकानेर संभाग में बड़ा सडक़ हादसा रोडवेज बस व ट्रक की आमने सामने भिड़ंत, 12 से ज्यादा घायल






बीकानेर। सडक़ हादसे में 12 मुसाफिर घायल हो गए है। बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ के पतरोड़ा गांव के निकट रोडवेज बस और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में बस में सवार 12 यात्री घायल हो गये। घायलों में से 8 को अनूपगढ़ के राजकीय चिकित्सालय और 4 को घड़साना के सामुदायिक केन्द्र में कराया भर्ती करवाया गया। जहां 3 की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें रैफर किया गया है।


