
बीकानेर में गांजे की सप्लाई को लेकर बड़ा खुलासा,इस जगह से बड़े पैमाने पर बिकता है




बीकानेर में गांजे की सप्लाई को लेकर बड़ा खुलासा,इस जगह से बड़े पैमाने पर बिकता है
बीकानेर। पश्चिम बिहार के कूचबिहार जिले से बीकानेर में बड़े पैमाने पर गांजे की सप्लाई हो रही है। गंगाशहर थाना पुलिस ने एक अभियुक्त से 13.600 किग्रा गांजा बरामद कर उसे गिरफ्तार किया है। पांच जनवरी की देर रात को गंगाशहर पुलिस थाने की कार्यवाहक एसएचओ मोनिका पुलिस जाब्ते के साथ गश्त कर रही थी। नोखा रोड पर हंसा गेस्ट हाउस के पीछे आचार्य तुलसी समाधि स्थल रोड पहुंचे तो एक युवक हाथ में प्लास्टिक का कट्टा लिए दिखा जो संदिग्ध लगा। पुलिस की गाड़ी को देखकर वह भागने लगा। पुलिस ने उसे पकडक़र पूछताछ की तो उसने अपना नाम पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में तुफानगंज थाना स्थित बलरामपुर निवासी रायण बर्मन बताया। वर्तमान में वह हंसा गेस्ट हाउस में काम करता है। उसके पास मिले कट्टे की तलाशी ली तो उसमें भरा 13.600 किग्रा गांजा बरामद हो गया। यह गांजा उसने गंगाशहर में पुराना बस स्टैंड के पास रहने वाले श्याम पंचारिया से लिया था। श्याम पश्चिम बंगाल में कूचबिहार से गांजा मंगाकर सप्लाई करता है। हंसा गेस्ट हाउस में काम करने के दौरान दोनों की जान-पहचान हो गई। श्याम अक्सर हंसा गेस्ट हाउस में नारायण से मिलता था। पुलिस ने कूचबिहार के सालमरा से गांजा सप्लाई करने वाले मदन बर्मन को भी नामजद किया है। सीओ गंगाशहर हिमांशु शर्मा ने बताया कि तीनों अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस थाने में एनडीपीएस का मुकदमा दर्ज किया गया है जिसकी जांच नाल पुलिस थाने के एसएचओ विकास बिश्नोई को सौंपी गई है।अभियुक्त का खुलासा, खुलेआम बिक रहा गांजा




