
बीकानेर / विभाग में अवकाश के दिन आदेश जारी कर टीचर्स को दी बड़ी राहत






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । राजस्थान में शिक्षा विभाग ने प्रदेश के लाखों टीचर्स को बड़ी राहत दी है। अब योग दिवस (21 जून) के मौके पर टीचर्स अपने घर के नजदीक बने स्कूल से ही योग शिविर में शामिल हो सकेंगे। जबकि इससे पहले शिक्षा विभाग ने टीचर्स को जिस स्कूल में उनकी ड्यूटी है। वहीं पर योग शिविर में शामिल होने का आदेश दिया था। जिसके बाद प्रदेश भर में शिक्षा विभाग के आदेश को लेकर टीचर्स ने विरोध शुरू कर दिया था।
दरअसल, राजस्थान में टीचर्स के लिए शिक्षा विभाग ने 24 जून तक गर्मियों की छुट्टियों की घोषणा की थी। लेकिन 21 जून को योग दिवस के मौके पर शिक्षा विभाग ने सभी टीचर्स को उन्हीं के स्कूल में योग शिविर में शामिल होने का आदेश दे दिया था। जिसकी वजह से टीचर्स को गर्मियों की छुट्टी खत्म होने से पहले ही स्कूल ड्यूटी पर लौटना पड़ रहा था।
ऐसे में टीचर्स की 4 दिन की छुट्टिया प्रभावित हो रही थी। जिसके बाद शिक्षक संगठनों ने शिक्षा मंत्री बी डी कल्ला से मिल अपनी समस्या बताई। वहीं टीचर्स की समस्या के समाधान के लिए शिक्षा विभाग ने रविवार के दिन आदेश जारी कर टीचर्स को बड़ी राहत दी है।


