
मनीष सिसोदिया को दिल्ली की कोर्ट से बड़ी राहत, इतने दिन के लिए जेल से आएंगे बाहर







मनीष सिसोदिया को दिल्ली की कोर्ट से बड़ी राहत, इतने दिन के लिए जेल से आएंगे बाहर
नई दिल्ली। आबकारी नीति घोटाले में जेल में बंद दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। दिल्ली की एक अदालत ने 14 फरवरी को अपनी भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी (आप) नेता मनीष सिसोदिया को तीन दिन की अंतरिम जमानत दे दी। विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल ने सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए उन्हें अपनी भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए 13 से 15 फरवरी तक की अंतरिम जमानत दे दी। सिसोदिया के वकील ने यह कहते हुए जमानत याचिका दायर की कि उनकी भतीजी उनके बहुत करीब है और उन्हें शादी में कुछ रस्में निभानी होंगी।


