पुलिस की बड़ी कार्यवाही: 30 लाख रुपये की अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा

पुलिस की बड़ी कार्यवाही: 30 लाख रुपये की अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा

लोकेश बोहरा लूणकरनसर बीकानेर। जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के निर्देश पर जामसर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली एक ट्रक में अवैध रुप से शराब भरकर आ रहा है इस पर एसपी ने जमासर थाना अधिकारी को अलर्ट किया और एक ट्रक को रोककर उसकी तलाशी ली तो प्लास्टिक के कैरेट के नीचे छुपाकर अवैध शराब ले जा रहे ट्रक को जब्त किया। पुलिस ने बताया कि ट्रक में 480 शराब की पेट्टियों पर करीब 5760 बोतल भरी हुई जिसकी बाजार कीमत करीब 30 लाख रुपये बताई जा रही है। ये सभी पेटिया प्लास्टिक कैरेट के नीचे छुपाकर लेकर जा रहे थे। यह शराब पंजाब से गुजरात लेकर जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि ट्रक नंबर भी फर्जी थी। यह कार्यवाही थानाधिकारी इन्द्रकुमार ने की एसपी के निर्देश पर।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |