
पुलिस की बड़ी कार्रवाई, करीब 80 लाख के डोडा-पोस्त किए जब्त






बीकानेर। जहां एक ओर पूरा बीकानेर स्वतंत्रता दिवस मना रहा है वहीं दूसरी ओर नशे के सौदागर अपनी करतूत से बाज नहीं आ रहे। आज बीकानेर पुलिस की सजगता के चलते नशे की एक बड़ी खेप को नापासर पुलिस ने जब्त किया है।जानकारी के अनुसार नापासर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए क़रीब 85 लाख का डोडा पोस्त पकड़ा है। पकड़ी गई डोडा पोस्त दस चक्कों के ट्रक में भरकर ले जाया जा रहा था। पुलिस में तुरंत कार्रवाई का ट्रक को पकड़ लिया हालांकि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।


