
पुलिस की बड़ी कार्यवाही: एमडी सहित दो तस्करों को पुलिस ने दबोचा






्रपुलिस की बड़ी कार्यवाही: एमडी सहित दो तस्करों को पुलिस ने दबोचा
बीकानेर। डीएसटी व नोखा पुलिस ने बीकानेर में एमडी सप्लाई करने आए दो तस्करों को एमडी सहित गिरफ्तार किया है।आरोपियों की पहचान मटोलचक, दया सागर, फलौदी निवासी सुनील विश्नोई व विकास विश्नोई के रूप में हुई है। आरोपियों केपास 200 ग्राम एमडी मिली। पुलिस ने क्रेटा कार भी जब्त कर ली है।डीएसटी को तस्करों के संबंध में सूचना मिली थी। जिस पर नोखा थानाधिकारी अमित कुमार स्वामी व डीएसटी के एएसआई रामकरण सिंह, दीपक यादव आदि ने रासीसर टोल के पास से आरोपियों को धर दबोचा। कार्रवाई में एएसआई रामकरण सिंह की विशेषभूमिका रही। पुलिस आरोपियों से अनुसंधान कर रही है। आरोपी सुनील का आपराधिक रिकॉर्ड भी बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार वह पहले भी बीकानेर जिले में सप्लाई कर चुका है।बता दें कि मटोलचक वही गांव है जहां से बड़ी मात्रा में नशा फलौदी और फलौदी से बाहर सप्लाई होता है।


