Gold Silver

पुलिस की बड़ी कार्यवाही: पुलिस ने बाइक चोर को पकड़ा, 22 बाइक बरामद की

श्रीगंगानगर। चोरी की 10 बाइक के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उसके दो साथी पहले पकड़े गए थे। तीनों से कुल मिलाकर 22 बाइक बरामद की गई है। श्रीगंगानगर के अलग-अलग इलाकों से चोरी करना सामने आया है।
बाइक चोरी के मामले में पुलिस ने हिंदुमलकोट थाना क्षेत्र के गांव दुल्लापुर कैरी से प्रवीण कुमार पुत्र लक्ष्मणराम और पुरानी आाबादी इलाके में उदाराम चौक गली नंबर सात से विक्की पुत्र श्यामलाल को गिरफ्तार किया था। प्रवीण के घर से सात और विक्की के घर से पांच बिना नंबर की बाइक बरामद की गई थी। पूछताछ में दोनों ने ब्लॉक एरिया से एक बाइक चुराने और पेट्रोल खत्म होने पर सरकारी हॉस्पिटल के पास लावारिस छोड़ देने की बात मानी थी।
श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और पदमपुर से चोरी की बाइक
दोनों ने अपने तीसरे साथी के बारे में भी बताया था। जिस पर हिंदुमलकोट थाना क्षेत्र के गांव खाटलबाना निवासी सोनू उर्फ सोनू सिंह पुत्र रेशम सिंह को शुक्रवार को पकड़ा गया। उसकी निशानदेही पर 10 चोरी की बाइक बरामद की गई। तीनों से अब तक 22 बाइक बरामद की जा चुकी हैं। आरोपियों ने ये बाइक श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और पदमपुर से चोरी करना स्वीकार किया है।

Join Whatsapp 26