
अवैध शराब की तस्कर पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, करीब 75 लाख रु. की शराब पकड़ी, ट्रक जब्त, आरोपी गिरफ्तार






खुलासा न्यूज नेटवर्क। बीकानेर संभाग की हनुमानगढ़ पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई की है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अरशद अली के निर्देश पर चलाए जा रहे ‘जीरो टोलरेंस अभियान’ के तहत पीलीबंगा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने अमृतसर-जामनगर भारतमाला रोड पर जाखड़ांवाली के पास से एक ट्रक में छिपाकर ले जाई जा रही अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी है।
पुलिस थाना पीलीबंगा के उप-निरीक्षक हरबंशलाल और उनकी टीम ने 11 फरवरी को गश्त के दौरान ट्रक को रोका। जांच में ट्रक में पराली के नीचे छिपाकर रखी गई पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब की 845 पेटियां बरामद हुईं। इनमें रॉयल चैलेंज, रॉयल स्टैग, मैकडॉवेल्स नंबर 1 और थंडरबोल्ट बीयर जैसे प्रमुख ब्रांड शामिल थे। अवैध शराब की बाजार कीमत करीब 75 लाख रुपए आंकी गई है।
पुलिस ने मौके से 21 वर्षीय विजेंद्र उर्फ विजय को गिरफ्तार किया है, जो बाड़मेर जिले के चौहटन थाना क्षेत्र के रामदेरिया इशरोल का रहने वाला है। पूछताछ में पता चला कि आरोपी पंजाब से अवैध शराब की यह खेप गुजरात ले जा रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर राजस्थान आबकारी अधिनियम की धारा 19/54, 5A के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। थानाधिकारी अशोक बिश्नोई के नेतृत्व में मामले की जांच जारी है। इस कार्रवाई में कॉन्स्टेबल राकेश रमाना और रिंकू कुमार की रही है।


