
पुलिस की बड़ी कार्यवाही: फायरिंग करने वाले आठ आरोपियों को दबोचा






बीकानेर। शहर के मुक्ता प्रसाद कालोनी में देर रात हुई फायरिंग मामले में एएसपी अमित बुडानिया के निर्देशन पर बडी कार्यवाही हुए लकी गहलोत पर फायरिंग करने के आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कल देर रात मुक्ता प्रसाद नगर के जय हिंद पार्क के पास लकी माली को घेरकर उसके साथ मारपीट की गई थी। इस दौरान हवाई फायरिंग किए गए थे। लकी ने पास ही स्थित एक मकान में शरण ली थी। इसके बाद बदमाशों ने लकी की स्कूटी को काफी नुकसान पहुंचाया था। एसपी अमित बुडानिया ने बताया कि पीडि़त लकी गहलोत आपराधिक वारदातों में संलिप्त हैं। दोनों गुट इससे पहले भी आमने सामने ओ चुके हैं एडिशनल एसपी अमित बुडानिया के निर्देशन में हुई कार्रवाई नया शहर थाना पुलिस ने एक नाबालिग सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को आरोपियों के कब्जे से हथियार भी बरामद किए हैं।


