अवैध हथियार के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन आरोपी गिरफ्तार

अवैध हथियार के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन आरोपी गिरफ्तार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। अवैध रूप से हथियार रखने वालों के विरुद्ध डीएसटी टीम के सहयोग से सदर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों से तीन अवैध देशी पिस्टल व दो जिंदा कारतूस बरामद किये है। पुलिस के अनुसार सूचना मिली कि कुछ अपराधिक प्रवृति के लोग शहर में अवैध हथियारों की तस्करी करने एवं वारदात करने की फिराख में घूम रहे है। ऐसे में उच्च अधिकारियों के निर्देशन व सुपरविजन में सदर थानाधिकारी कुलदीप सिंह व डीएसटी प्रभारी सत्यनारायण गोदारा के नेतृत्व में अवैध हथियार रखने वालों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत सदर पुलिस द्वारा अलग-अलग कार्रवाई करते हुए तीन बदमाशों को तीन अवैध पिस्टल व दो जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया। जिसमें प्रताप बस्ती निवासी टीपू सुल्तान, सुभाषपुरा निवासी फरमान उर्फ लक्की भुट्टा, भरूखीरा निवासी मोहम्मद आरिफ को गिरफ्तार किया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |