
अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्यवाही





अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्यवाही
बीकानेर। पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 432 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की है। पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से एक स्विफ्ट कार भी बरामद की गई।
कैंचियां चौकी प्रभारी एएसआई कमलजीत सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई नाकाबंदी के दौरान की गई। पुलिस ने जब संदिग्ध कार को रोका तो उसमें पंजाब निर्मित शराब पाई गई। इसमें ऑल सीजन ब्रांड की 96 बोतलें, रॉयल एस की 120 बोतलें, रॉयल चैलेंज की 144 बोतलें तथा खुली अवस्था में 72 बोतल शराब शामिल थी। यह शराब गुजरात ले जाई जा रही थी। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जालौर जिले के भीमगुड़ा निवासी भजनलाल व सुराचन्द गांव के नरेश बिश्नोई के रूप में हुई है। कार्रवाई में चौकी प्रभारी के साथ कांस्टेबल देवेंद्र सिंह, रोहिताश व चालक संजय कुमार भी शामिल रहे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पूछताछ के आधार पर आगे की जांच जारी है।
गौरतलब है कि महज दो दिन पहले भी पुलिस ने आलू की बोरियों की आड़ में तस्करी की जा रही भारी मात्रा में शराब बरामद की थी, जिसमें पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। मामले की जांच थानाप्रभारी हरबंशलाल द्वारा की जा रही है।

