
बीकानेर में अवैध नशे की तस्करी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : ट्रक से अवैध डोडा पोस्त बरामद कर ड्राईवर को किया गिरफ्तार, एक नाबालिग निरुद्ध, ट्रक जब्त





बीकानेर में अवैध नशे की तस्करी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : ट्रक से अवैध डोडा पोस्त बरामद कर ड्राईवर को किया गिरफ्तार, एक नाबालिग निरुद्ध, ट्रक जब्त
बीकानेर। जिले की नापासर पुलिस ने उच्चाधिकारियों के निर्देशन एवं सब इंस्पेक्टर मोनिका सिंह के नेतृत्व में भारतमाला रोड़ पर अवैध नशे की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से डोडा पोस्त बरामद कर ट्रक ड्राईवर को गिरफ्तार किया है। साथ ही एक नाबालिग को निरुद्ध किया है।
दरअसल, मोनिका सिंह को एक दिन के लिए नापासर पुलिस थानाधिकारी का चार्ज मिला था। जिसमें यह कार्रवाई की गई। मोनिका सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि एक ट्रक में अवैध नशा हो सकता है। जिस पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जोधपुर से हनुमानगढ़ की तरफ जा रहे ट्रक को रुकवाया। ट्रक में स्टिल के बर्तन भरे हुए थे और बर्तनों के नीचे डोडा पोस्त रखा हुआ था। पुलिस ने तुरंत ट्रक को जब्त करते हुए उसमें सवार ड्राईवर को पकड़ा और एक नाबालिग को निरुद्ध किया। मोनिका सिंह ने बताया कि ट्रक में करीब 36 किलो डोडा पोस्त था, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। मोनिका सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। साथ ही पूछताछ की जा रही है कि यह नशा कहां से लाये और आगे कहां ले जा रहे थे। इस तरह विस्तृत जांच चल रही है।


