
पुलिस की बड़ी कार्यवाही: बायोडीजल से भरा टैंकर पकड़ा, आरोपी को पकड़ा





पुलिस की बड़ी कार्यवाही: बायोडीजल से भरा टैंकर पकड़ा, आरोपी को पकड़ा
बीकानेर। बीकानेर में चोरी चुपके बिक रहे बायोडीजल पर बीकानेर की पांचू पुलिस ने बड़ी कार्रवाई है। यह कार्रवाई एसपी कावेंद्र सिंह सागर के निर्देशन में नोखा सीओ सीओ हिमांशु शर्मा के सुपरविजन में पांचू थानाधिकारी रामकेश मीणा के नेतृत्व में हुई। जिसमें पुलिस ने बायोडीजल से भरे एक टैंकर को पकड़ा। पांचू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार टैंकर में करीब 31 हजार लीटर अवैध बायोडीजल भरा हुआ था, जिसको पुलिस ने टैंकर सहित जब्त कर लिया। साथ टैंकर चालक बाड़मेर निवासी सुताराम को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने डीएसओ को सूचना देकर मौके पर बुलाया और जांच की। फिलहाल पुलिस आरोपी से यह पता लगाने में जुटी है कि इतनी बड़ी मात्रा में बायोडीजल को कहां से भरकर लाया और आगे कहां ले जा रहा था।


