Gold Silver

शिक्षा विभाग का बड़े आदेश: सरकारी अवकाश के दिन निजी विद्यालय खुले तो होगी कार्यवाही, शिक्षा विभाग के सख्त निर्देश जांच दिन प्रतिदिन करेंगे निरीक्षण

अवकाश के दिन किसी तरह की गतिविधि स्कूल में नहीं होगी संचालित
शिक्षा विभाग का बड़े आदेश: सरकारी अवकाश के दिन निजी विद्यालय खुले तो होगी कार्यवाही, शिक्षा विभाग के सख्त निर्देश जांच दिन प्रतिदिन करेंगे निरीक्षण

बीकानेर। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक जयपुर ने सभी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को एक निर्देश जारी कर निर्देश दिये है कि राजकीय अवकाश के दिनों में कुछ निजी विद्यालयों में अवकाश नहीं रखा जाकर अन्य गतिविधियों का संचालन किया जाता है जिसकी शिकायत अभिभावकों एवं अन्य से जिला कलक्टर, माध्यमिक शिक्षा राजस्थान सहित विभिन्न स्तराों पर विभागीय के अधिकारियों को की जाती है। उसके बावजूद भी निजी विद्यालयों पर कार्यवाही की जाती है जिससे उनके हौसले और बुंलद होते जा रहे है। दिन प्रतिदिन दैनिक समाचार पत्रों व न्यूज पोर्टलों पर शिकायते प्रकाशित होती रहती है। लेकिन तब तक राजकीय अवकाश समाप्त हो चुके होते है। प्राय: अनावश्यक रुप से अभिभावकों एवं छात्रों में विद्यालय अवकाश को लेकर उलझन की स्थिति बनी रहती है। पिछले कुछ समय से इस प्रकाी की शिकायतों से विभाग की छवि धूमिल हुई है। इस लिए कार्यालय परिक्षत्राधीन संचालित निजी विद्यालय की जांच के दो जांच दलों को गठन कर अवकाश के दिनों में निजी विद्यालयों को भी अनिवार्यत बंद रखने के विभागीय आदेशों की पालना सुनिश्चित करावें व तथा रोजाना चैक करें अगर विद्यालय में अवकाश के दिन खुला है और कोई गतिविधियों हो रही है तो उसकी वीडियोंग्राफी करके विभागी को भेजने के निर्देश दिये है। जिससे संबंधित स्कूल पर नियमानुसार कार्यवाही की जा सके।
निजी विद्यालय संचालकों की मनमानी
प्राय: देखा जाता है कि सरकारी अवकाश के दिनों मे निजी विद्यालयों द्वारा विद्यालयों में अन्य गतिविधियों का संचालन कर बच्चों व स्टाफ को बुला लेते है। कई बार इनकी शिकायतें होती हे लेकिन अफसरों की लापरवाही के कारण इन पर कार्यवाही नहीं होती है और ये हर बार शिक्षा विभाग के आदेशों की जमकर धज्जियां उड़ाते नजर आते है।
गर्मी के मौसम में समय को लेकर भी निजी विद्यालयों की हठधर्मिता सामने आ रही है
सरकार द्वारा गर्मी के मौसम को देखते हुए सभी स्कूलों का समय परिवर्तन के आदेश जारी कर रखे है जिसमें पहले पारी चलने वाले विद्यालय सुबह 7:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक पहली पारी , दूसरी पारी दोपहर 12:30 बजे से शाम 6 बजे तक आदेश जारी किये लेकिन कुछ निजी विद्यालय संचालक पहली पारी सुबह 7:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक संचालित कर रहे है। जबकि पूरे प्रदेश में मौसम विभाग ने हटिवेव व पारा 45 डिग्री से पार जाने की चेतावनी जारी कर रखी है उसके बावजूद भी निजी संचालक अपनी हठिधर्मिता नहीं छोड़ रहे है। कई बडे घराने की स्कूलें हे जो सरकारी आदेशों की पालना नहीं करती है।

Join Whatsapp 26