बड़ी खबर शहर के इस इलाके में गैस गीजर लीक होने से युवक की मौत

बड़ी खबर शहर के इस इलाके में गैस गीजर लीक होने से युवक की मौत

बीकानेर । शहर के सदर थाना क्षेत्र में गैस सिलेंडर से चलने वाले गीजर लीक हो जाने से एक युवक की मौत हे गई है। जानकारी मिली है कि भुट्टों का बास निवासी अरबाज अली पुत्र अजीज अहमद बाथरूम में नहा रहा था कि गैस गीजर से गैस लीक हो गया। इससे युवक का दम घुट गया। जब काफी देर बाद भी युवक बाथरूम से नहीं निकला तो परिजनों ने अनहोनी की आशंका से बाथरूम का दरवाजा तोड़कर देखा तो परिजनों के होश उड़ गए। परिजन युवक को पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक आज बाथरूम में गर्म पानी के लिए गैस गीजर ऑन किया था इसी दौरान गीजर से गैस लीक होने लगी।बाथरूम में खिड़की या अन्य वेंटिलेशन नहीं होने के कारण गैस बाथरूम में ही जमा हो गई। इससे दम घुटने से युवक की मौत हो गई है। युवक की मृत्यु के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि युवक दिल्ली में किसी कार्यालय में काम करता था।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |