बडी खबर: युवक ने थाने के नाम ही भेज डाला फर्जी नोटिस

बडी खबर: युवक ने थाने के नाम ही भेज डाला फर्जी नोटिस

बीकानेर। जयपुर में बस्सी पुलिस थाने का फर्जी नोटिस भेजने के आरोप में सदर थाने में मामला दर्ज कराया गया है। पवनपुरी बीकानेर निवासी संदीप कुमार की ओर से इस्तगासा के जरिये सदर थाने में दर्ज रिपोर्ट में बताया है कि उसके भाई पवन का विवाह मुक्ताप्रसाद नगर निवासी बोबी मोदी के साथ 26 मई, 17 को हुआ। शादी के बाद वह मेरे भाई व परिवार के साथ नहीं रहना चाहती थी और स्थाई निर्वाह भत्ते के रूप में पचास लाख रुपए की मांग करती थी। नहीं देने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकियां देती थी। जिसके चलते बोबी मोदी ने बस्सी थाना जयपुर का एक फर्जी कूटरचित 41 ए का नोटिस परिवादी के नाम बनाकर कोषाधिकारी कार्यालय बीकानेर में एक शिकायत के साथ पेश किया। जिसकी सत्यता के संबंध में सूचना अधिकार के तहत अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर ने जानकारी दी कि ऐसा कोई नोटिस बस्सी पुलिस ने जारी ही नहीं किया। पुलिस ने मुक्ताप्रसाद नगर निवासी बोबी मूंधड़ा, गोपाल मोदी, मन्नू मोदी, विनीत मोदी व अजय मोदी के विरूद्ध धारा 420 सहित धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |