बड़ी खबर:बीकानेर में नंदी के दूध पीने का वीडियों हो रहा है वायरल

बड़ी खबर:बीकानेर में नंदी के दूध पीने का वीडियों हो रहा है वायरल

बीकानेर। आड़सर बास के श्यामजी मंदिर के शिवालय में शिव भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। यहां शिव के वाहन नंदी के दूध व पानी पीने की बात वायरल हो रही है। मंदिर में आज सुबह पहुंची एक बुजुर्ग भक्त महिला ने बताया कि उन्होंने नंदी को दूध पिलाया है। इस पर धीरे धीरे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ हो गई है। मंदिर में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लग गई है। वहीं थानाधिकारी अशोक विश्नोई ने हेड कांस्टेबल सुरेश गुर्जर को वहां भेजा है व शांति व्यवस्था बनाने में जुटी है। मंदिर समिति के व्यवस्थापक रामेश्वरलाल बाहेती ने बताया कि मंदिर समिति द्वारा व्यवस्था संभालने में सहयोग किया जा रहा है। वहीं गांव सोनियासर में भी ठाकुरजी मंदिर में स्थित शिवालय में भी नंदी को गंगाजल पिलाने का दावा करते हुए श्रद्धालु मंदिर में एकत्र हो रहें है। हालांकि खुलासा इसकी पुष्टी नहीं करता है परंतु श्रद्धा व आस्था के चलते मंदिर में भारी भीड़ उमड़ रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |