
बड़ी खबर: बीकानेर की इस यूनिवर्सिटी के कुलगुरु को पद से हटाया, वित्तीय नुकसान पहुंचाने की बात आई सामने





बड़ी खबर: बीकानेर की इस यूनिवर्सिटी के कुलगुरु को पद से हटाया, वित्तीय नुकसान पहुंचाने की बात आई सामने
बीकानेर।स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर और कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर के कुलपति (कुलगुरु) डॉ. अरुण कुमार को पद से हटा दिया गया है। मंगलवार को राजभवन से जारी आदेश में राज्यपाल एवं कुलाधिपति हरिभाऊ बागडे ने यह कार्रवाई की।डॉ. अरुण कुमार को साल २०२२ में बीकानेर कृषि विवि का कुलपति नियुक्त किया गया था। बाद में जून २०२४ में उन्हें जोधपुर कृषि विश्वविद्यालय का चार्ज दिया गया था। इस दौरान उनके खिलाफ विभिन्न गंभीर शिकायतें राजभवन तक पहुंची।
संभागीय आयुक्त ने जांच में सही पाए आरोप
राज्य सरकार के निर्देश पर संभागीय आयुक्त जोधपुर ने दोनों विश्वविद्यालयों से संबंधित मामलों की विस्तृत जांच की। ६ जून २०२५ और २ जुलाई २०२५ को प्रस्तुत जांच रिपोर्ट में डॉ. अरुण कुमार पर अधिनियम के प्रावधानों की जानबूझकर अनदेखी, शक्तियों का दुरुपयोग, विश्वविद्यालय की निधियों में गड़बड़ी, अवैधानिक नियुक्तियां और वित्तीय नुकसान पहुंचाने जैसे आरोप प्रथम दृष्टया साबित पाए गए।
दोनों जगह से हटाया
राज्य सरकार से परामर्श के बाद राजभवन ने मंगलवार को आदेश जारी कर डॉ. अरुण कुमार को तत्काल प्रभाव से दोनों विश्वविद्यालयों के कुलपति पद से हटा दिया।
।

