
बडी खबर:बीकानेर शहर का दिग्गज कांग्रेसी नेता ने भाजपा का दामन थामा





बीकानेर। विधानसभा चुनावों में टिकट वितरण के बाद दोनों ही पार्टियों में उथल पुथल मचा हुआ है। कांग्रेस के दिग्गज नेता कांग्रेस का साथ छोडक़र भाजपा में हाथ थामा लिया है। इसी क्रम में बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के दिग्गज नेता जिसने पिछले लंबे समय से कांग्रेस के साथ संगठन में काम किया और जनता के बीच रहकर कांग्रेस की रिति निती को बढाया तथा व सचिन पायलट गुट के समर्थक रहे है। हम बात कर रहे है राजकुमार किराडू की जिन्होने कांग्रेस में पिछले 25 साल से एक कार्यकर्ता के रुप में काम कर रहे है। उन्होने दो बार कांग्रेस से पश्चिम विधानसभा से विधायक के टिकट की मांग कर रहे है लेकिन पार्टी ने उनको दोनों बार ही टिकट नहीं दिया।जिससे उन्होने गुरुवार को अपने दलबल के साथ कांग्रेस से नाता तोड कर भाजपा का दामन थाम लिया है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |