Gold Silver

बड़ी खबर: नोखा में गिरी आकाशीय बिजली दो युवक घायल

बड़ी खबर: नोखा में गिरी आकाशीय बिजली दो युवक घायल
बीकानेर। सर्दी के मौसम से पहले सोमवार को जिले के नोखा तहसील में आई तेज बारिश ने किसानों की फसल को चौपट कर दिया है। वहीं तिरुपति नगर के पीछे आकाशीय बिजली गिरने से दो युवक घायल हो गये है। घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां दोनों को बीकानेर रेफर कर दिया है। सीआई हंसराज लूणा घटनास्थल पहुंचा। धरतीपुत्रों को संभलने का नहीं मिला मौका,मुकाम नोखा सहित आसपास के क्षेत्रों में तेज बारिश का दौर जारी,सडक़ों पर बरसात का पानी बह रहा,बारिश के बाद अब गुलाबी ठंडक के आसार,किसान मांगीलाल भांभू ने 10 अंगुल से ज्यादा बारिश होने की आशंका जताई,किसानों की मोठ, बाजारी, ग्वार, मूंग, तिल सहित अन्य फसलों को भारी नुकसान

Join Whatsapp 26