
बडी खबर: जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में मारपीट, एक की मौत, 5 घायल





बीकानेर। लूणकरणसर थाना इलाके में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई है। मारपीट में गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति की बीकानेर लाते हुए रास्ते में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार लूणकरणसर के उदाना के चक 9 बीएचडी में खेती की जमीन को लेकर सुभाष व उसके चचेरे भाई के बीच पिछले काफी समय से विवाद चल रहा था। यह विवाद मारपीट में बदल गया। जब आपसी झगड़े में बीच बचाव करने आएं वृहस्पति ,बाधू देवी,जगदीश, अरलव, रवि,के चोटे आई है। जगदीश सुभाष अरलव, बाघू देवी को प्राथमिक उपचार के बाद पीबीएम रैफर कर दिया गया। जहां जगदीश सिहाग ने रास्ते में ही दम तोड दिया। फिलहाल लूणकरणसर थाना प्रभारी पीबीएम के ट्रोमा सेंटर पहुंचे हैं और घायलों के बयान लिए जा रहे हैं।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |