
बडी खबर: तीन आईपीएस व एक आईएएस का तबादला





जयपुर: 5 IPS और एक IAS अफसर का तबादला किया गया है. राजीव पचार को हनुमानगढ़ SP लगाया. योगेश दाधीच को भिवाड़ी SP लगाया. आलोक श्रीवास्तव को डीडवाना-कुचामन SP लगाया. शांतनु कुमार को जयपुर ग्रामीण SP लगाया. प्रवीण नायक नूनावत को चूरू SP लगाया. आपको बात दें कि IAS अविचल चतुर्वेदी का तबादला किया गया. जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, अलवर के पद पर तबादला किया गया. IAS अविचल चतुर्वेदी अभी PHED में संयुक्त शासन सचिव हैं. जल जीवन मिशन में मिशन निदेशक की भी जिम्मेदारी संभाल रहे थे. कार्मिक विभाग ने आदेश जारी किए.


