बड़ी खबर: राजस्थान में नेशनल हाइवें पर बढ़ेगा टोल टैक्स

बड़ी खबर: राजस्थान में नेशनल हाइवें पर बढ़ेगा टोल टैक्स

जयपुर। राजस्थान में नेशनल हाईवे पर बने टोल टैक्स पर 1 अप्रैल से ज्यादा फीस देकर गुजरना होगा। दरअसल, नेशनल हाइवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (हृ॥्रढ्ढ) राजस्थान में 95 से ज्यादा टोल बूथ संचालित करती है। इसमें से अधिकांश टोल बूथ पर 31 मार्च की रात 12 बजे से रेट रिवाइज्ड हो रही है।
राजधानी जयपुर की बात करें तो एक अप्रैल से जयपुर से सीकर और टोंक जाना महंगा हो जाएगा। इन दोनों ही बाइपास पर बने टोल बूथों पर 31 मार्च की रात से टोल टैक्स बढ़ जाएगा। टाटियावास (जयपुर-सीकर), बरखेड़ा चंदलाई (जयपुर-टोंक) के अलावा हिंगोनिया (रिंग रोड दक्षिण) पर भी टोल की रेट 31 मार्च की रात 12 बजे से बढ़ जाएगी। टोल की ये दरें 10 फीसदी की दर से बढ़ाई जाएगी। हालांकि जयपुर-आगरा, जयपुर-दिल्ली और जयपुर-अजमेर बाइपास पर टोल की दरें अभी नहीं बढ़ेगी। इन बाइपास पर टोल की दरें जून-जुलाई के बाद से बढ़ेगी।
कार चालकों को 5 से 10 रुपए तक ज्यादा देने होंगे
सूत्रों के मुताबिक जयपुर में हाईवे पर बने टोल बूथों पर रेट कार चालकों के लिए 5 रुपए से लेकर 10 रुपए तक बढ़ेंगी। रिंग रोड दक्षिण पर अभी हिंगोनिया टोल से गुजरने वाले कार चालक को 60 रुपए देने पड़ते हैं।जो 1 अप्रैल से बढक़र 65 रुपए हो जाएंगे। इसी तरह इसी रोड पर सीतारामपुर टोल पर 55 रुपए देने होते हैं। जो बढक़र 60 रुपए हो जाएंगे। वहीं, जयपुर-टोंक बाइपास पर चंदलाई टोल पर कार चालक को अभी 110 रुपए देने होते है, जो 1 अप्रैल से बढक़र 120 रुपए हो जाएंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |