बड़ी खबर : इस बार भी राजस्थान में दीपावली पर नहीं हो पाएगी आतिशबाजी

बड़ी खबर : इस बार भी राजस्थान में दीपावली पर नहीं हो पाएगी आतिशबाजी

इस बार भी दीपावली पर नहीं हो पाएगी आतिशबाजी, एक अक्टूबर से 31 जनवरी 2022 तक आतिशबाजी बेचने और चलाने पर रोक, गृह विभाग के प्रमुख सचिव अभय कुमार ने जारी की एडवाइजरी

खुलासा न्यूज,बीकानेर। इस वक्त गृह विभाग से बड़ी खबर सामने आई है। विभाग ने आगामी चार महीने के लिए प्रदेश में आतिशबाजी को लेकर आदेश जारी कर दिया है। गृह विभाग ने प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका का हवाला देकर प्रदेश भर में शुक्रवार से पटाखों सहित हर तरह की आतिशबाजी के बेचने और चलाने पर रोक लगा दी है। इससे साफ है कि इस साल दशहरा और दिवाली पर आतिशबाजी नहीं हो पाएगी। गृह विभाग ने इसकी एडवाइजरी जारी कर दी है। यह रोक 1 अक्टूबर से लेकर अगले साल 31 जनवरी तक के लिए लगाई है। 31 जनवरी तक पटाखों के अस्थायी लाइसेंस जारी करने पर भी रोक लगा दी है। गृह विभाग ने सभी कलेक्टरों को इस संबंध में आदेश दिए हैं। जिला स्तर पर बड़ी संख्या में दिवाली पर अस्थायी लाइसेंस जारी होते हैं। बता दे कि पिछले वर्ष भी आतिशबाजी पर रोक लगायी थी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |