बडी खबर:शहर के इस पार्षद को कोतवाली पुलिस ने जुआ खेलते पकड़ा,पुलिस ने जारी नहीं की फोटो

बडी खबर:शहर के इस पार्षद को कोतवाली पुलिस ने जुआ खेलते पकड़ा,पुलिस ने जारी नहीं की फोटो

बडी खबर:शहर के इस पार्षद को कोतवाली पुलिस ने जुआ खेलते पकड़ा,पुलिस ने जारी नहीं की फोटो,
नागौर । नागौर में जुए पर कार्रवाई शहर में चर्चा का विषय बन गई। कोतवाली पुलिस और डीएसटी ने मुखबिर की सूचना पर जुआं खेलते तीन लोगों को पकड़ लिया। इनमें से एक नागौर नगर परिषद का पार्षद निकला।
पुलिस जुआ खेलने के आरोपियों पर कार्रवाई करती ही रहती है‌। लेकिन ये कार्रवाई दो कारणों से चर्चा में आई। पहला तो ये कि पहली बार पार्षद बने शरीफ मोहम्मद को जुआ खेलते पकड़ा गया। दूसरा कारण ये कि पुलिस ने बुधवार को जारी किए प्रेस नोट में अन्य कार्रवाई की तरह इसके फोटो-वीडियो जारी नहीं किए।
डीएसपी रामप्रताप विश्नोई ने बताया कि कोतवाली पुलिस और डीएसटी ने संयुक्त कार्रवाई में पुराने बस स्टैंड पर जुआ खेलते हुए नागौर के गांधी चौक निवासी मो. इरफान धोबी(31), दिल्ली दरवाजा निवासी मो. शरीफ(53) और बलाया निवासी नरसी राम(55) को गिरफ्तार किया है। इनमें से मो. शरीफ शहर के वार्ड नं. 50 से पार्षद हैं। इसके बाद कोतवाली पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने तीनों को निजी मुचलके पर जमानत दे दी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |