Gold Silver

बडी खबर: भाजपा के इस प्रत्याशी के पास अरबों की संपत्ति, राजस्थान से हिमाचल तक जमीनें

बीकानेर। बीकानेर पूर्व से विधायक सिद्धि कुमारी ने बीजेपी के टिकट पर लगातार चौथी बार अपना नामांकन दर्ज करवा दिया है। सिद्धि कुमारी ने अपनी ओर से पेश संपत्ति में बताया कि उनके पास करीब एक अरब रुपए से ज्यादा की चल और अचल सम्पति है, जिसमें 84 करोड़ रुपए की जमीन, खेत, फ्लेट और प्लॉट हैं। इसमें हिमाचल प्रदेश में करीब डेढ़ सौ बीघा जंगलात भी सिद्धि कुमारी के पास हैं। इसके अलावा नई दिल्ली और मुम्बई में भी जमीन, मकान और फ्लेट हैं।
4 राज्यों में करोड़ों की संपत्तियां
अपने एफिडेविट में सिद्धि कुमारी ने जिन संपत्तियों का खुलासा किया है। उसमें हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले के जामवर गांव में करीब 147 बीघा जमीन बताई गई है। इस जंगल में उनका हिस्सा 73.5 बीघा है। इसकी कीमत 18 करोड़ 41 लाख रुपए आंकी गई है। इसके अलावा गजनेर ग्राम पंचायत में उन्होंने 247 बीघा जमीन हिस्से आई हैं। इसकी कीमत 45 लाख रुपए आंकी गई है। जूनागढ़ में स्थित प्राचीन संग्रहालय भी सिद्धि कुमारी के पास है। जिसकी कीमत तीन करोड़ 67 लाख रुपए से ज्यादा आंकी गई है। करणी भवन में सिद्धि कुमारी का हिस्सा 4 लाख 43 हजार सात सौ वर्ग फीट का है। जिसकी कीमत 34 करोड़ 27 लाख रुपए से ज्यादा है। इसी तरह मुम्बई के नेपेनियन सी रोड पर दो फ्लैट भी 27 करोड़ 70 लाख रुपए के हैं। नई दिल्ली की डिफेंस कॉलोनी में एक करोड़ 24 लाख रुपए का फ्लैट है

Join Whatsapp 26