बड़ी खबर: पाकिस्तान से चलते विवाद के कारण इन ट्रेनों को किया रद्द

बड़ी खबर: पाकिस्तान से चलते विवाद के कारण इन ट्रेनों को किया रद्द

बड़ी खबर: पाकिस्तान से चलते विवाद के कारण इन ट्रेनों को किया रद्द
जयपुर। पहलगाम हमले के जवाब में भारत की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने राजस्थान में 5 सैन्य ठिकानों पर हमला किया। इसके बाद 9 मई (शुक्रवार) को बाड़मेर, जैसलमेर, मुनाबाव की ओर चलने वाली ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। कुल 4 ट्रेनें पूरी तरह रद्द की गई हैं, 2 ट्रेनें आंशिक रद्द रहेंगी। 5 ट्रेनों को रीशेड्यूल किया गया है। 3 ट्रेनों का मार्ग रेगुलेट किया जाएगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ शशि किरण ने बताया- सीमा पर ब्लैकआउट और इमरजेंसी कंडीशंस के कारण रेलवे ने यह कदम एहतियातन उठाया है। यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की जानकारी रेलवे की वेबसाइट या हेल्पलाइन से प्राप्त करें।
कैंसिल की गई ट्रेनें (9 मई को)
1. 14895 भगत की कोठी से बाड़मेर
2. 14896 बाड़मेर से भगत की कोठी
3. 04880 मुनाबाव से बाड़मेर
4. 54881 बाड़मेर से मुनाबाव
आंशिक रूप से रद्द की गई ट्रेनें
1. 12468 जयपुर-जैसलमेर (8 मई): यह ट्रेन बीकानेर तक ही चली। बीकानेर से जैसलमेर के बीच आंशिक रद्द रही।
2. 12467 जैसलमेर-जयपुर (9 मई): यह ट्रेन बीकानेर से शुरू होगी, जैसलमेर से बीकानेर के बीच आंशिक रद्द रहेगी।
रीशड्यूल की गई ट्रेनें
1. 14661 बाड़मेर-जम्मूतवी (9 मई): निर्धारित समय 00:20 की बजाय 06:00 बजे चलेगी।
2. 74840 बाड़मेर-भगत की कोठी (9 मई):निर्धारित समय 03:30 की बजाय 06:30 बजे चलेगी।
3. 15013 जैसलमेर-काठगोदाम (9 मई): निर्धारित समय 02:40 की बजाय 07:30 बजे चलेगी।
4. 14807 जोधपुर-दादर एक्सप्रेस (9 मई): 05:10 की बजाय 08:10 बजे प्रस्थान करेगी (3 घंटे की देरी)।
5. 14864 जोधपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस (9 मई): 08:25 की बजाय 11:25 बजे प्रस्थान करेगी (3 घंटे की देरी)।
मार्ग में रेगुलेट की गई ट्रेनें
1. 14662 जम्मूतवी-बाड़मेर (7 मई): रास्ते में रेगुलेट रहेगी, 9 मई को 07:30 बजे बाड़मेर पहुंचेगी।
2. 14087 दिल्ली-जैसलमेर (8 मई): रास्ते में रेगुलेट, 9 मई को 07:00 बजे जैसलमेर पहुंचेगी।
3. 15014 काठगोदाम-जैसलमेर (7 मई): रास्ते में रेगुलेट, 9 मई को 06:30 बजे जैसलमेर पहुंचेगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |