बड़ी खबर: इन पुलिस अधिकारियों के हुए तबादले, गृह विभाग ने किये आदेश

बड़ी खबर: इन पुलिस अधिकारियों के हुए तबादले, गृह विभाग ने किये आदेश

जयपुरः पुलिस विभाग में तबादले हुए है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के 18 अधिकारियों के तबादले किए गए है. जिसको लेकर गृह विभाग ने आदेश जारी किए.जिसमें सोहेल राजा को CID CB लगाया गया है. योगिता मीणा को ASP RPF लगाया गया है. समीर कुमार ADCP वेस्ट होंगे. सुरेन्द्र सागर को ADCP प्रोटोकॉल लगाया गया है. वहीं विनोद कुमार छीपा को ADCP ट्रैफिक साउथ लगाया गया है.वहीं सूची पर नजर डाले तो फील्ड से जुड़े 3 अधिकारियों के ही नाम इसमे शामिल किए गए है. गजेंद्र सिंह जोधा को सीकर में  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लगाया है. लालचंद कायल को कोटपूतली बहरोड़ में ASP लगाया गया है. समीर कुमार को ASP जयपुर पश्चिम लगाया है.
Join Whatsapp 26