Gold Silver

बडी खबर: शहर के इस थाने में देर रात को हुई मारपीट, क्या था माजरा पढ़े पूरी खबर

बीकानेर। देर रात को शहर के कोटगेट थाने के अंदर नशे में धुत एक युवक और शराब के ठेके के सेल्समैन के बीच जमकर लात-घूंसे चले। थाने के अंदर हुए इस घटनाक्रम का बाहर खड़े तमाशबीनों ने वीडियो भी बनाया। जानकारी के अनुसार स्टेशन रोड पर स्थित शराब के ठेके पर सेल्समैन और एक शराबी युवक में आठ बजे के बाद शराब की कीमत को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान विवाद को सुलझाने पहुंचे पुलिसकर्मी युवक को थाने में ले गया। जहां पीछे से पहुंचे सेल्समैन ने शराबी युवक के साथ थाने में मारपीट की। अचानक हुए इस घटनाक्रम से थाने में मौजूद स्टाफ भी हतप्रभ रह गया। थाने में मौजूद स्टाफ ने दोनों को अलग किया‌। अचानक हुए इस घटनाक्रम से थाने के सामने से सडक़ पर लोगों का मजमा लग गया फिलहाल कोटगेट थाने में दोनों पक्षों की तरफ से कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। आपको बता दें कि थाने के लगते ही शराब का ठेका है जहां आए दिन मारपीट की घटनाएं होना आम बात है।

Join Whatsapp 26