बड़ी खबर- बैंक मैनेजर ही निकला हत्याकांड का मास्टर माइंड

बड़ी खबर- बैंक मैनेजर ही निकला हत्याकांड का मास्टर माइंड

सोमवार को पेट्रोल पंप संचालक निखिल गुप्ता की हत्या और लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया। इस पूरी वारदात की साजिश बैंक कर्मी ने ही रची थी। उसका नाम विनित सिंह गौड़ है। विनित एयू बैंक की उसी ब्रांच में रिलेशनशिप मैनेजर है, जिसमें सोमवार को निखिल रुपए जमा कराने पहुंचा था। विनित ने ही वारदात को अंजाम देने के आरोप में गिरफ्तार गौतम सिंह, चेतन सिंह और अभय को निखिल के बारे में जानकारी दी थी।

विनित ने इन तीनों आरोपियों को बताया था कि सुबह 10 से 11 बजे के बीच निखिल गुप्ता 20 से 25 लाख रुपए का बैग जमा करवाता है। उसे लूट लिया तो लाइफ सेट हो जाएगी। विनित ने ही आरोपियों की बैंक के पास बुलाकर निखिल की पहचान करवाई थी। वारदात के एक दिन पहले यानी रविवार को तीनों आरोपी उत्तरप्रदेश जाकर देशी कट्टा और कारतूस लेकर आए थे।

सीसीटीवी से हुई पहचान, रूट चार्ट तैयार किया
डीसीपी वेस्ट प्रदीप मोहन ने बताया कि सोमवार को शुरुआत में सीसीटीवी की जांच की गई। इसमें पांच आरोपी दिखे। जांच के दौरान 4 लोगों की पहचान की गई। जो मूलत: नागौर के रहने वाले हैं और जयपुर में किराए पर रहते हैं। इसके बाद इनकी जानकारी सभी जगह दी गई। आरोपी कहां-कहां भाग सकते हैं इसका रूट चार्ट तैयार किया गया। सभी थानों को आरोपियों के बारे में जानकारी दी गई।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |