
बडी खबर: अचानक बजरी खान धंसी, 17 दिनों में दूसरी घटना बड़ा हादसा टला





बडी खबर: अचानक बजरी खान धंसी, 17 दिनों में दूसरी घटना बड़ा हादसा टला
बीकानेर। नोखा कस्बे में रविवार को एक बजरी खान धंस गई। इस घटना से वहां एक गहरा गड्ढा बन गया। प्रशासन की सतर्कता से कोई जनहानि नहीं हुई। प्रशासन ने पहले से ही क्षेत्र में बैरिकेडिंग कर रखी थी।एक अगस्त को पहली खान धंसने के बाद प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई की थी। नगरपालिका कार्यवाहक ईओ और तहसीलदार चंद्रशेखर टाक ने सिनेमा हॉल के पीछे स्थित खदानों के आसपास के मकान खाली करवाए। उन्होंने वहां रहने वाले परिवारों को सुरक्षित स्थान पर जाने के निर्देश दिए।नगरपालिका ने खतरनाक मकानों को चिह्नित किया। इन मकानों पर चेतावनी लिखी गई कि ये जीर्णशीर्ण अवस्था में हैं। इनके पास जाने से दुर्घटना हो सकती है।नोखा में बजरी की पुरानी खानों पर अभी भी सैकड़ों परिवार रह रहे हैं। बारिश के मौसम में प्रशासन की अपील के बावजूद लोग वहां से नहीं जा रहे। नोखा के 6 वार्डों में सैकड़ों मकान इन्हीं खानों पर बने हैं।

