
अचानक मौसम विभाग से आई बड़ी खबर: प्रदेश के इन 27 जिलों में मेघगर्जन के साथ होगी भारी बारिश






अचानक मौसम विभाग से आई बड़ी खबर: प्रदेश के इन 27 जिलों में मेघगर्जन के साथ होगी भारी बारिश
कोटा। राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश का दौर लगातार जारी है। कई जगह रविवार रात से बारिश का दौर शुरु हुआ और सोमवार शाम तक जारी रहा। इस दौरान सर्वाधिक पौने छह इंच बारिश किशनगंज में दर्ज की गई। इसके बाद मांगरोल में पौने चार और बारां में 3 इंच बारिश हुई। बीते 24 घंटो में सर्वाधिक बरसात 136 एमएम किशनगंज में हुई। रविवार तडक़े 4 बजे से शहर में तेज गर्जना के साथ बरसात का दौर शुरू हुआ जो सुबह तक जारी रहा। बादलों की गर्जना इतनी तेज थी कि लोगों की नींद ही नहीं उड़ी, बिजली के भी कई उपकरण फुंक गए। बारिश से जिले के कई नदी-नाले एक बार फिर उफान पर आ गए।
मौसम विभाग ने आज 10 सितंबर के लिए जिलों में डबल येलो अलर्ट जारी किया। अलर्ट जारी करते हुए बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडग़ढ़, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, टोंक और उदयपुर में मेघगर्जन और वज्रपात के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है। वहीं अजमेर, अलवर, भरतपुर, दौसा, झुंझुनूं, सीकर, सिरोही, जालोर, जोधपुर, नागौर और पाली में मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना जताई है। इसके प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के अनेक भागों में आगामी 4-5 दिन मानसून सक्रिय रहने और भरतपुर, जयपुर, कोटा, अजमेर और उदयपुर संभाग के अनेक भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने व कहीं-कहीं भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। वहीं पूर्वी राजस्थान में 11 सितंबर से भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने और कोटा, भरतपुर, उदयपुर, जयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी और कहीं-कहीं अतिभारी बारिश 11-12-13 सितंबर को होने की प्रबल संभावना है। हालांकि बीकानेर और जोधपुर संभाग के कुछ भागों में भी मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश होने और सीमावर्ती क्षेत्रों में मौसम मुख्यत: शुष्क रहने की संभावना है।


