Gold Silver

बडी खबर: गंगनहर में अचानक रात को आया कटाव, किसानों ने किए रोकने के प्रयास

श्रीगंगानगर। रायसिंहनगर इलाके के समेजा में गांव दो एनपी के पास बुधवार देर रात करीब दो बजे गंगनहर में कटाव आ गया। यह कटाव करीब पचास फीट का था। किसानों को देर रात पता लगने पर उन्होंने इसे रोकने का प्रयास शुरू किया। कटाव जहां आया, उसके पास के इलाके में डाबला हैड से पानी रुकवाया गया। इसके बाद नहरी विभाग के अफसरों को भी घटना की जानकारी दे दी गई। सुबह तक जेईएन सुमन ही मौके पर पहुंची थी।
नहर की गहराई में बने बिल से आया कटाव
गंगनहर के प्रोजेक्ट चेयरमैन हरविंद्रसिंह ने बताया कि नहर में पिछले कई दिन से पानी बंद था। बुधवार को रात करीब नौ बजे पानी छोड़ा गया। पानी दो एनपी के पास पहुंचा, इसी दौरान नहर में कटाव आ गया। उन्होंने बताया कि इलाके में कुछ ऐसे जानवर पाए जाते हैं जो नहर की गहराई के हिस्से में बिल खोद देते हैं। ये जानवर ठंडी जगह रहना पसंद करते हैं। संभवत: ऐसे किसी जानवर के बिल के कारण यहां नहर कमजोर हो गई थी। पानी छोडऩे पर इसमें कटाव आ गया। उनका कहना था कि कटाव को बांधने में अभी कुछ समय लग सकता है। सिंचाई विभाग के उच्च अधिकारी भी मौका देख रहे हैं।

Join Whatsapp 26