बड़ी खबर: शहर की इस स्कूल के छात्र की नहर में डूबने से मौत
बीकानेर। बीछवाल थाना क्षेत्र में गुरुवार को स्कूली छात्र की मौत के मामले में परिजनों ने मोर्चरी के बाहर धरना लगा दिया है। जानकारी के अनुसार परिजन 25 लाख रुपए का मुआवजा, सरकारी नौकरी और दोषी स्कूल स्टाफ के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की जा रही है। मृतक के परिजनों ने स्कूल के पीटीआई व प्रिंसिपल पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाये है। घटना बीछवाल थाना क्षेत्र के बीछवाल हैड़ की है।लालचंद ने परिवाद के माध्यम से आरोप लगाते हुए बताया कि उसका बेटा मूलचंद आज सुबह करीब सवा सात बजे आईजीएनपी स्कूल बीकानेर में मैच खेलने के लिए गया। परिवादी ने पीटीआई मैडम पर आरोप लगाते हुए बताया कि सभी को समय पर पहुंचने के लिए कहा गया था लेकिन मैडम खुद ही नहीं पहुंची।परिवादी ने बताया कि ऐसे में सभी बच्चे हुंसगसर हैड पर पहुंच गए। जहां पर उसके बच्चे की नहर में डूबने से मौत हो गयी। परिवादी ने पीटीआई मैडम व सम्बंधित स्कूल के प्रिंसिपल पर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। वहीं थानाधिकारी महेन्द्र दत्त ने बताया कि छात्र हुंसगसर हैड़ पर नहाने के लिए गए थे। इसी दौरान बच्चे की मौत हो गयी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।