बड़ी खबर: RCB की विक्ट्री परेड में मची भगदड़, आधा दर्जन से अधिक लोगो की मौत की आशंका, स्टेडियम के बाहर 50 हजार लोग मौजूद

बड़ी खबर: RCB की विक्ट्री परेड में मची भगदड़, आधा दर्जन से अधिक लोगो की मौत की आशंका, स्टेडियम के बाहर 50 हजार लोग मौजूद

बड़ी खबर: RCB की विक्ट्री परेड में मची भगदड़, आधा दर्जन से अधिक लोगो की मौत की आशंका, स्टेडियम के बाहर 50 हजार लोग मौजूद

कर्नाटक। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की विक्ट्री परेड में भगदड़ मच गई। न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, अब तक इस भगदड़ में 7 लोग मारे गए हैं। लेकिन मौत का आंकड़ा एक दर्जन से अधिक तक हो सकता है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, 50 हजार से ज्यादा लोग मौजूद थे।

भगदड़ में 15 लोग घायल हुए हैं। एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। भीड़ में एक बच्चा भी बेहोश हो गया, जिसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। यह घटना चेन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई।

एयरपोर्ट पर मौजूद थी हजारों की भीड़: टीम जब एयरपोर्ट पहुंची तो हजारों लोग वहां मौजूद थे। टीम होटल से विधानसभा के लिए निकली। कर्नाटक के CM सिद्धारमैया ने विधानसभा में टीम के खिलाड़ियों से मुलाकात की। टीम विधानसभा पहुंच चुकी है।

RCB ने एक दिन पहले मंगलवार को IPL में अपना पहला टाइटल जीता था। टीम ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 रन से हराया। इसी के साथ 18वें सीजन में IPL को 8वां चैंपियन मिला।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |