
बडी खबर: पांच बजे तक बीकानेर के सातों विधानसभा क्षेत्र में हुई इतनी वोटिग






बीकानेर। जिले में विधानसभा चुनाव के दौरान वोटर ने जमकर वोटिग की है सुबह से लेकर पांच बजे तक कई ऐसे बूथ है जहां पर लाईन में सैकड़ों वोटर अपनी लाइन का इंतजार कर रहे है। चार बजे तक जो वोटिग का प्रतिशत सामने आया है। बीकानेर पूर्व 62.50 प्रतिशत बीकानेर पश्चिम प्रश्चिम 69.60 प्रतिशत, श्रीडूंगरगढ़ में 66.60 प्रतिशत, खाजूवाला विधानसभा में 67.19 प्रतिशत, कोलायत में 71.31 प्रतिशत, लूणकरनसर में 68.20 प्रतिशत रहा तो नोखा में 66. 57 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। इसको देखते हुए अब तक बीकानेर में कुल 66.57 प्रतिशत वोटिग हो चुकी है।


