
बडी खबर: तस्करो की कार का हुआ भीषण सडक़ हादसा, दो तस्कर घायल, पीबीएम में भर्ती, ट्रोम सेंटर में पुलिस जाब्जा तैनात




बडी खबर: तस्करो की कार का हुआ भीषण सडक़ हादसा, दो तस्कर घायल, पीबीएम में भर्ती, ट्रोम सेंटर में पुलिस जाब्जा तैनात
बीकानेर। भारत माला एक्सप्रेस-वे पर शाम मादक पदार्थ तस्करी का एक बड़ा मामला सामने आया, जब अवैध डोडा-पोस्त ले जा रही एक एसयूवी कार भीषण सडक़ हादसे का शिकार हो गई। हादसे में कार सवार दो तस्कर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार हादसा चाम्पासर सरहद क्षेत्र में हुआ। एसयूवी कार श्रीलक्ष्मणनगर से बूंगड़ी होते हुए बीकानेर की ओर जा रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार कार आगे चल रहे एक ट्रेलर के पीछे जा घुसी। जोरदार टक्कर के बाद कार अनियंत्रित होकर रेलिंग और डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार सवार बाड़मेर जिले के चौहटन क्षेत्र के शोभाला गांव निवासी जगदीश पुत्र मघाराम जाट तथा खडीन निवासी गौसाईराम सारण गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों घायल वाहन में फंस गए। मौके पर मौजूद लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाला गया। सूचना मिलने पर भारत माला सडक़ परियोजना से जुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की एम्बुलेंस तत्काल मौके पर पहुंची। एम्बुलेंस चालक समंदर सिंह, ईएमटी शिशराम और आरपीओ गोविंद ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायलों को पांचू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए बीकानेर रेफर किया गया। देर रात उन्हें पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया।भोजासर थानाधिकारी जमील खान ने बताया कि दुर्घटनास्थल के पास से दो थैले बरामद किए गए, जिनमें डोडा-पोस्त भरा हुआ था। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कार सवार अवैध रूप से मादक पदार्थ का परिवहन कर रहे थे। सूत्रों के अनुसार हादसे के बाद डोडा-पोस्त से भरे थैलों को झाडिय़ों में छिपाने की कोशिश भी की गई।पुलिस ने मादक पदार्थ को जब्त कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है। वहीं, दोनों घायलों के इलाज के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए ट्रोमा सेंटर में पुलिस बल तैनात किया गया है



