बडी खबर रेजिडेंट डॉक्टरों ने हड़ताल समाप्त की, कल से लौटेंगे काम पर

बडी खबर रेजिडेंट डॉक्टरों ने हड़ताल समाप्त की, कल से लौटेंगे काम पर

बीकानेर। बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के रेजडिंट डॉक्टर्स ने बुधवार देर शाम को हड़ताल खत्म करने का निर्णय लिया। पिछले दिनों से अपनी मांगों को लेकर 500 डॉक्टर हड़ताल पर चल रहे थे जिससे पीबीएम की चिकित्सा व्यवस्था बेपटरी पर आ रही थी। लेकिन पीबीएम अधीक्षक ने चिकित्सा व्यवस्था को पूरी तरह संभाला प्रत्येक मरीज को सही उपचार देने की कोशिश की। इसी बीच रेजिडेंट डॉक्टर्स एवं सरकार की बीच वार्ता हुई जिसमें डॉक्टरों ने अपनी मांगे रखी जिस पर सरकार ने काफी मांगों को मान लिया जिसमें सीनियर रेजिडेट के पदो पर नियुक्त हुए सीनियर रेजिडेट को वर्तमान वेतन डीए के साथ एचआरए दिये जाने के लिए चित्त चिभाग को तुरंत प्रभाव प्रेषित किया जावेगा। प्रवेश वर्ष 2020 एवं उसके उपरांत प्रवेशित
प्रवेश वर्ष 2020 और उसके बाद प्रवेशित रेजिडेन्ट्स हेतु बॉन्ड पॉलिसी के अन्तर्गत सीनियर रेजिडेन्ट एलॉटमेंट प्रक्रिया की प्रभावी नीति बनाने के लिए रेजिडेन्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी को सम्मिलित किया जायेगा और उसके बाद नियुक्ति प्रक्रिया को अन्तिम रूप दिया जावेगा।
रेजिडेन्ट डॉक्टर्स को पूर्व में दिए जा रहे एच0आर0ए0 में बढ़ोतरी किये जाने के लिये वित्त विभाग को तुरन्त प्रस्ताव प्रेषित किया जावेगा।रेजिडेन्ट डॉक्टर्स / सीनियर रेजिडेन्ट्स / डीएनबी रेजिडेन्ट्स के कार्य बहिष्कार की अवधि को डे ऑफ / राजकीय अवकाश में समायोजित किया जायेगा तथा वेतन की कटौती नहीं की जावेगी।
समस्त राजस्थान राज्य के रेजीडेन्ट डॉक्टर्स के द्वारा कार्य बहिष्कार तत्काल प्रभाव से समाप्त कर 30 मार्व को : 09.00 बजे कार्य पर लौटेंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |