Gold Silver

तबादलों से जुड़ी बड़ी खबर आई सामने, कांग्रेस अध्यक्ष ने सीएम से की बात

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर ।तबादलों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है ।प्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा है की सीएम से बात की है ।

डोटासरा ने कहा कि मैं स्वयं इस बारे में मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से बात कर चुका हूं। आगे फिर कर लेंगे।

 

राज्य में अब ग्रेड थर्ड टीचर्स के ट्रांसफर भी होने चाहिए। वो इस बारे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला से भी बात करने वाले हैं। वहीं उन्होंने जाट महासभा के इस दावे से असहमति जताई कि वर्तमान शिक्षा मंत्री जाति विशेष के टीचर्स को हटाने का काम कर रहे हैं।

यहां सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में डोटासरा ने कहा कि ग्रेड थर्ड के टीचर्स के ट्रांसफर नहीं होने का बड़ा कारण राज्य के दूरस्थ व सीमांत जिलों में लगे टीचर्स के हटना था। बड़ी संख्या में डार्क जोन के टीचर्स ही अन्यत्र जाना चाहते हैं। अगर हम ग्रेड थर्ड के ट्रांसफर करते तो इन जिलों में स्कूलें खाली हो जाती। अब 51 हजार टीचर्स की भर्ती हो रही है। ऐसे में नए टीचर्स को इन जिलों में लगाते हुए वहां पर तबादला चाहने वाले पुराने ग्रेड थर्ड के टीचर्स का ट्रांसफर होना चाहिए। शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला पर लगे उस आरोप को गलत बताया, जिसमें एक जाति विशेष के बाहर ट्रांसफर करने की बात कही गई है। डोटासरा ने कहा कि हर मंत्री अपने हिसाब से काम करता है। अपने तरह से परिवर्तन करता है लेकिन इसे जातीय आधार पर नहीं देखना चाहिए। मैंने भी कभी किसी के खिलाफ विद्वेष नहीं रखा।

Join Whatsapp 26