
लता मंगेशकर से जुड़ी आई बड़ी खबर, स्पोक्सपर्सन ने जारी किया बयान





बीकानेर. दिग्गज सिंगर लता मंगेशकर कोरोना से संक्रमित होने के बाद 15 दिनों से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं। लेकिनए इस बीच लता मंगेशकर की खराब सेहत और निधन की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। अब हाल ही में लता मंगेशकर के स्पोक्सपर्सन ने बताया है कि वे अभी भी आईसीयू में एडमिट हैं और उनका इलाज चल रहा है। उनकी हालत में पहले से काफी सुधार भी हुआ है। साथ ही उन्होंने फैंस से यह भी अपील की है कि सोशल मीडिया पर वायरल लता मंगेशकर की खराब सेहत की झूठी खबरें पर ध्यान न दें और इस तरह की खबरों को हवा भी न दें। 92 साल की लता मंगेशकर को कोरोना और निमोनिया के कारण 8 जनवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



