
18+ के वैक्सीनेशन से जुड़ी बड़ी खबर, राजस्थान में युवाओं का वैक्सीनेशन अभियान हो सकता प्रभावित





जयपुर : प्रदेश में आने वाले दिनों में 18 प्लस के वैक्सीनेशन से जुड़ा कार्यक्रम प्रभावित हो सकता है.जी हां ये हमारा आंकलन नहीं, बल्कि चिकित्सा विभाग के पास मौजूद पेड केटेगिरी की वैक्सीन डोज की बानगी है.दरअसल, चिकित्सा विभाग के स्टेट स्टोर रूम में सिर्फ 1750 वैक्सीन की डोज बची है.जबकि जिलों में भेजी डोज भी लगभग खत्म होने के कगार पर है.चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक राजस्थान में अब तक 14.95 लाख वैक्सीन की डोज मिली है. इसमें से 14.93 लाख वैक्सीन की डोज जिलों को आवंटित की गई है.
प्रदेशभर में लगाई जा चुकी है अब तक 13,16,193 डोज:
राज्य स्तरीय वैक्सीन स्टोर रूम में 1750 वैक्सीन की डोज मौजूद है.जबकि प्रदेशभर में अब तक 13,16,193 डोज लगाई जा चुकी है.इस मामले को लेकर डायरेक्टर आरसीएच डॉक्टर लक्ष्मण सिंह ओला का कहना है कि प्रदेश में निरंतर बीते कुछ समय से वैक्सीन की कमी बनी हुई है.खासकर युवाओं के लिए जो वैक्सीनेशन कार्यक्रम चलाया जा रहा है उस कैटेगरी में सबसे अधिक वैक्सीन की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि युवाओं के वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत सरकार की ओर से वैक्सीन की खरीद की जा रही है लेकिन जितनी संख्या में वैक्सीन की आवश्यकता है उसके अनुपात में वैक्सीन प्रदेश को नहीं मिल पा रही है.
राजस्थान में वैक्सीनेशन AT-A-GLANCE:
-प्रदेश में अब तक 1.58 करोड़ से अधिक डोज लग चुकी वैक्सीन की
-इसमें से 1,27,31,907 लोगों को कोरोना की लगाई गई पहली डोज
-जबकि 31,60,157 लोगों को लगाई गई कोरोना की दोनों डोज
-हेल्थकेयर श्रेणी में 4,87,755 को पहली, 3,80,692 को लगी दोनों डोज
-फ्रंटलाइन श्रेणी में 5,43,385 को पहली, 3,92,528 को लगी दोनों डोज
-18+ श्रेणी में अब तक 13,16,193 लोगों को लगाई जा चुकी पहली डोज
-45 से 59 आयु श्रेणी में 50,86,780 को पहली, 7,51,292 को लगी दोनों डोज
-60+ श्रेणी में 52,97,794 को पहली, 16,35,645 को लगी दोनों डोज
-प्रदेश में अब तक सभी श्रेणियों में 1,58,92,064 डोज लग चुकी वैक्सीन
फ्री केटेगिरी में राजस्थान को मिली वैक्सीन ! :
-राजस्थान में 45+ के वैक्सीनेशन से जुड़ी अपडेट
-23 मई तक राज्य को प्राप्त हुई 1,55,49,820 वैक्सीन
-भारत सरकार से प्राप्त हुई वैक्सीन की है ये संख्या
-इनमें से 2,15,180 डोज दी गई आर्मी हैल्थ केयर वर्कर्स को
-जिलो को 23 मई तक कुल 1,53,29,580 वैक्सीन डोजेज आवंटित
-राज्य स्तर पर 23 मई तक कुल 5,060 वैक्सीन डोजेज शेष बची है
-राज्य में 23 मई तक कुल 1,45,75,871 वैक्सीन की डोजेज लगाई जा चुकी हैं

