
बिजली शुरु होने को लेकर आई बड़ी खबर, अधिकारियों ने दिया अपडेट





बिजली शुरु होने को लेकर आई बड़ी खबर, अधिकारियों ने दिया अपडेट
बीकानेर। मंगलवार सुबह अचानक सागर स्थित 220 केपी जीएसएस में ब्लास्ट होकर आग लग गई जिससे जयपुर रोड से लेकर रानी बाजार व सुभाषापुरा, बीछवाल, गांधी कॉलोनी सहित बड़े इलाके में बिजली गुल हो गई। ब्लास्ट इतन तेज था कि पूरा जीएसएस आग की चपेट में आ गया और देखते ही देखते आग की लपटे निकलनी लगी। बाद में फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची आग बुझाने के प्रयास किये थोड़ी देर में आग को बुझाया दिया लेकिन जीएसएस इतना गर्म हो गया कि कर्मचारियों को काम करने मुश्किल हो रहा है। एक तरफ सूरज की तेज गर्मी ने हालबेहाल कर रखा है दूसरी और जीएसएस के जलने से बिजली गुल होने से आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। पहले बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बिजली शुरु करने में लगभग 5 बज सकते है। लेकिन अभी अभी अधिकारियों ने बताया कि हमारी टीम युद्धस्तर पर कार्य कर रही है उम्मीद है 3 बजे तक बिजली शुरु कर दी जायेगी।




