Gold Silver

पेट्रोल पंपों की सोमवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर आई बड़ी खबर

बीकानेर। राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन द्वारा राज्य में पेट्रोल-डीजल पर वैट पंजाब के समान करने की मांग को लेकर की जा रही प्रदेशव्यापी एक दिन की सांकेतिक हड़ताल पूर्ण रूप से सफल रही। आरपीडीए द्वारा आज दिनांक 01 अक्टूबर 2023 को साय: 5.00 बजे कल दिनांक 02 अक्टूबर 2023 से प्रस्तावित प्रदेशव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर प्रदेश के सभी जिलाध्यक्ष / सचिव एवं आरपीडीए कार्यकारिणी की एक आपातकालीन वर्चुअल बैठक आयोजित की गई। जिसमें प्रदेश के समस्त जिलाध्यक्ष / सचिव एवं आरपीडीए कार्यकारिणी सदस्यों ने भाग लिया ।

बैठक में कल दिनांक 02 अक्टूबर 2023 से प्रस्तावित प्रदेशव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। जिसमें सर्वसम्मति निर्णय लिया गया कि अनिश्चितकालीन हड़ताल से आमजन को भयंकर असुविधा का सामना करना पड़ता है तथा वर्तमान में खरीफ की बुवाई भी चल रही है। इससे प्रदेश के अन्नदाता किसान भाइयों को भी बहुत अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा व साथ ही राज्य सरकार ने भी आरपीडीए की राज्य में पेट्रोल-डीजल पर वैट पंजाब के समान करने की मांग को लेकर दिनांक 03 अक्टूबर 2023 को आरपीडीए कार्यकारिणी के साथ वार्ता रखी है । इसलिये प्रदेशव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल को स्थगित कर देना चाहिए।

इस प्रकार बैठक में सर्वसम्मति से लिये गये निणर्यानुसार आमजन व अन्नदाता किसान भाइयों की परेशानियों तथा राज्य सरकार द्वारा वार्ता के लिये अपनाये गये सकारात्मक रूख और पेट्रोल पंपो पर हो रही अपार भीड़ को देखते हुए कल दिनांक 02 अक्टूबर 2023 से प्रस्तावित प्रदेशव्यापी अनिश्चितकालीन बन्द को आरपीडीए द्वारा दिनांक 03 अक्टूबर 2023 तक स्थगित किया जाता है। उसके बाद पुनः आरपीडीए की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक आयोजित कर विरोध के लिये आगामी रणनीति बनायी जायेगी।

Join Whatsapp 26