
निकाय चुनावों को लेकर आई बड़ी खबर, बोर्ड को भंग किए बिना ही सरकार कराएगी चुनाव





निकाय चुनावों को लेकर आई बड़ी खबर, बोर्ड को भंग किए बिना ही सरकार कराएगी चुनाव
जयपुर। राजस्थान सरकार प्रदेश के सभी नगरीय निकायों के चुनाव एक साथ इसी वर्ष नवम्बर-दिसम्बर में कराने की तैयारी कर रही है, लेकिन इसमें सबसे बड़ी बाधा 91 निकाय बने हुए हैं। इनका कार्यकाल जनवरी व फरवरी में पूरा होगा। कानूनी रूप से इन निकायों का बोर्ड भंग करना आसान नहीं है। राजनीतिक रूप से भी विरोध की आशंका है। इसलिए सरकार विचार कर रही कि इनका बोर्ड भंग किए बिना चुनाव तो करा लिए जाएं और कार्यकाल पूरा होने के बाद नए बोर्ड का गठन करें। अब इस आधार पर भी होमवर्क किया जा रहा है।
निकायों के चुनाव इसी वर्ष होंगे। जिन निकायों का कार्यकाल जनवरी में पूरा होगा, उनके भी चुनाव एक साथ ही करा लिए जाएंगे। बोर्ड का कार्यकाल पूरा होने के बाद नए बोर्ड प्रभावी हो जाएगा। इस विकल्प पर विचार किया जा रहा है।


